ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के तत्वावधान में स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ जामताड़ा द्वारा राज्य स्थापना दिवस सह धरती आबा भगवान बिरसा जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को आयोजित एक दिवसीय "थर्ड बिरसा मुंडा कप झारखंड स्टेट स्लिंगशॉट चैंपियनशिप" के लिए गोड्डा से चयनित आठ खिलाड़ियों का दल मंगलवार शाम गोड्डा रेलवे स्टेशन से जामताड़ा के लिए रवाना हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि दल में शामिल प्रतिभागी सह टीम मैनेजर अंकित टुडू सहित श्यामदेव चौड़े, पियूष कुमार साह, अनिल सोरेन, मनीष कुमार, संजय कुमार, अमन पटेल एवं अंकित हांसदा को जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के मुख्य संरक्षक सुरजीत झा, स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, संयुक्त सचिव दयाशंकर, सदस्य शशि कुमार मांझी, राहुल कुमार एवं रौशन कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें