ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा के निर्देशानुसार प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी के द्वारा प्रखंड अंतगर्त मांछीटांड़ पंचायत के सुंदरमोर ग्राम में कृषक गोष्ठी सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया | गोष्ठी में मौजूद किसानों को मिट्टी नमूना संग्रहण के तरीके एवं मिट्टी में पाया जाने वाले 17 पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए दलहनी फसलों को राइजोबियम कल्चर से उपचार कर बिजारोपन करने से उससे उत्पन्न पौधे में रोग प्रतिरोधक क्षमता 80% बढ़ जाने तथा वातावरण से नाइट्रोजन खुद ग्रहण कर लेते हैं की जानकारी दी गई | विशेष परिस्थिति के लिए किसी भी प्रकार के कृषि संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 155 पर मुफ्त में कॉल करने की जानकारी देते हुए अपने फसलों में कंपोस्ट खाद का प्रयोग करने और रासायनिक करो से दूरी बनाने की अपील की |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें