ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड सरकार खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय अंतर्गत पर्यटन, कला - संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला एवं राज्य स्तर पर प्रस्तावित "नेशनल यूथ फेस्टिवल" के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय अवस्थित जिला खेल कार्यालय में बैठक हुई। जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनएसएस के पदाधिकारियों में एसबीएसएसपीएसजेजे कॉलेज पथरगामा के प्राध्यापक निरंजन कुमार, मनोज कुमार भगत, डॉ. सच्चिदानंद सिंह, राजेश कुमार किस्कू एवं नवलेश्वरी झा, जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा एवं मार्शल आर्ट प्रशिक्षक दीपक कुमार सिंह शामिल हुए। बैठक में लिए गए निर्देशानुसार फेस्टिवल के तहत हेल्थ एंड फिटनेस पर आधारित विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं यथा - थिमेटिक कंपीटीशन/एक्टिविटीज, इंडोजीनियस (पारंपरिक) गेम डिमॉन्स्ट्रेशन, लोक नृत्य, लोक गायन, कहानी लेखन, पोस्टर निर्माण, डिक्लामेशन, फोटोग्राफी एवं जस्ट ए मिनट के लिए अलग - अलग संयोजक बनाए गए। आयोजन के लिए 25 नवंबर (शनिवार) की तिथि, समय 11 बजे पूर्वाह्न से तथा स्थल के तौर पर नगर भवन भतडीहा पर सर्व सहमति बनी। बताया गया की 19 से 35 वर्ष के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों के लिए आयोजित जिला स्तरीय फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें