ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- राज्य स्थापना दिवस पर जामताड़ा में आयोजित "तृतीय बिरसा मुंडा कप झारखंड राज्य स्लिंगशॉट (गुलेल) प्रतियोगिता" की उपविजेता बन कर लौटी गोड्डा टीम का गुरुवार सुबह स्लिंगशॉट एसोसिएशन गोड्डा के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गर्मजोश स्वागत - अभिनंदन किया गया। मौके पर उपस्थित स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के मुख्य संरक्षक सुरजीत झा, जिला इकाई के संयुक्त सचिव दयाशंकर एवं वरीय सदस्य राहुल कुमार ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका पुष्प अभिनंदन किया। संघ के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में मेजबान जामताड़ा पहले स्थान पर, गोड्डा दूसरे स्थान पर तथा दुमका तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी श्यामदेव चौड़े ने स्वर्ण एवं अंकित हांसदा ने रजत पदक हासिल कर जिला का मान बढ़ाया है। इनकी उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के निदेशक दीपक कुमार दुबे, महासचिव डॉ. भास्कर चांद, देवघर जिला प्रमुख संजीव कुमार झा, गोड्डा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमित सिंह व नितेश सिंह "बंटी", संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, अमरेंद्र सिंह एवं वरीय सदस्य शशि कुमार मांझी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें