ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रेडक्रॉस सदस्य सह पत्रकार अमरेंद्र सिंह "बिट्टू" के जन्म दिवस के अवसर पर सोमवार को श्री सिंह के साथी शुभचिंतक व रेडक्रॉस सदस्य सुभाष चन्द्र दास, धर्मेंद्र गुंजन एवं ब्रजेश कुमार मंडल ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर में रक्तदान कर युवाओं के समक्ष एक मिसाल प्रस्तुत किया। तीनों रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने इनके जज्बे की भूरी -भूरि तारीफ की तथा युवाओं एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े संस्थाओं से नियमित अंतराल पर तथा प्रत्येक दिवस विशेष पर इसी प्रकार रक्तदान करने एवं करवाने की अपील की। उन्होंने बताया की ब्लड सेंटर में रक्त की फिलवक्त कमी हो गई है। मात्र 5 यूनिट ही रक्त शेष बची है।
Godda News: रेड क्रॉस के मेंबर के जन्मदिन पर साथियों ने किया रक्तदान
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रेडक्रॉस सदस्य सह पत्रकार अमरेंद्र सिंह "बिट्टू" के जन्म दिवस के अवसर पर सोमवार को श्री सिंह के साथी शुभचिंतक व रेडक्रॉस सदस्य सुभाष चन्द्र दास, धर्मेंद्र गुंजन एवं ब्रजेश कुमार मंडल ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर में रक्तदान कर युवाओं के समक्ष एक मिसाल प्रस्तुत किया। तीनों रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने इनके जज्बे की भूरी -भूरि तारीफ की तथा युवाओं एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े संस्थाओं से नियमित अंतराल पर तथा प्रत्येक दिवस विशेष पर इसी प्रकार रक्तदान करने एवं करवाने की अपील की। उन्होंने बताया की ब्लड सेंटर में रक्त की फिलवक्त कमी हो गई है। मात्र 5 यूनिट ही रक्त शेष बची है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें