ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय सदर अस्पताल अवस्थित ब्लड सेंटर द्वारा प्रति वर्ष रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन कर महादानियों का सम्मान करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की जाती रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त गोड्डा स्मिता टोप्पो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की रक्तदान धरती का सबसे अनमोल और पावन दान है। जिस दान से जिंदगियां बचती हो या बचाई जा सके उससे बड़ा दान क्या हो सकता। उन्होंने स्थानीय ब्लड सेंटर की प्रशंसा करते हुए कहा की यहां के कर्मचारी एवं यहां से जुड़े सिविल सोसायटी का कार्य बहुत ही सराहनीय है।
सम्मानित होने वाले रक्तदाता समूह में जहां इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, लायंस क्लब, हेल्पिंग हैंड, सदर अस्पताल, गोड्डा कॉलेज, राजकीय होम्योपैथी महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी, गुरुकुल आईटीआई कॉलेज पथरगामा, जिला टॉप सोशल मीडिया न्यूज चैनल, युवा शक्ति क्लब देवडाड़, रक्तवीर दानवीर, एचडीएफसी बैंक, विद्या विहार स्टडी सेंटर, अडानी पावर लिमिटेड, जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला मंच, जनता शक्ति संघ ट्रस्ट, युवा क्लब धमनी, इसीएल सेफली आईटीआई कॉलेज सिकटिया, रीजनल ब्रांच एसबीआइ गोड्डा, ह्यूम पाइप फैक्ट्री कुरमा एवं महिला कॉलेज को तथा वैयक्तिक रक्तदाताओं में समाजसेवी सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा, समाजसेवी प्रसेनजीत सिंह, रेडक्रॉस सदस्या रेखा कुमारी एवं विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिन्हा उर्फ गप्पु सिन्हा को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पी.के.सिन्हा, सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. अरविंद कुमार, ब्लड सेंटर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम एवं डॉ. आकाश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में नियमित रक्तदाता व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन ब्लड सेंटर के लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार "राजू" ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें