Godda News: महागामा में चलाया गया वाहन जांच अभियान



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महागामा पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग.पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देश पर गुरुवार को महागामा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने एंटी क्राइम जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान थाना क्षेत्र के केचुआ चौक के पास मुख्य सड़क से गुजरने वाले प्रत्येक दो पहिया चार पहिया वाहनों की जांच की गई। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है। मौके पर महागामा थाना के थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि एंटी क्राइम चेकिंग के तहत मुख्य तौर पर वाहनों के साथ ले जाए जाने वाले सामानों की जांच की जाती है। इसके साथ ही वाहनों के कागजात, हेलमेट की भी चेकिंग की गई है। उन्होंने क्षेत्र में वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय वाहन के कागजातों के साथ-साथ हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के मद्देनजर सड़क से आने-जाने वाले वाहन चालकों में अफरा-तफरी देखने को मिली। बिना कागजात के बरामद किए गए वाहन चालकों को कागजात साथ लेकर चलने की हिदायत दी।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति