ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- शुक्रबार को रेलवे माल गोदाम रोड स्थित छाबड़िया कम्पनी के कम्प्यूटर ऑपरेटर की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। कानपुर उ प्र निवासी मृतक 51 वर्षीय मोहन दास लालवानी एक सीधा सादा व्यवहारिक आदमी बताया जा रहा है। वे तकरीबन 20 वर्षों से उक्त कम्पनी में काम करते थे। एस डी पी ओ अजीत कुमार बिमल अन्य पुलिस के आला अधिकारि सहित नगर थाने की टीम ने घटनास्थल का का निरीक्षण कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है । घटना से लोग हतप्रभ हैं। उक्त हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारा मोती मंडल (रसोईया) को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने पुलिस के समक्ष हत्त्या स्वीकार कर ली है।
राजेश पांडे के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें