ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शनिवार को पंजवारा थाना परिसर में प्रकाश पर्व दीपावली एवं आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में थाना क्षेत्र के गांवों के पंचायत प्रतिनिधि एवं आम लोगों ने भाग लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में दीपावली एवं छठ पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपावली के अवसर पर जुआरियों एवं शराबियों
पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी एवं पंजवारा बाजार में भीड़भाड़ के मद्देनजर प्रशासन सतर्क रहेगी वही छठ पूजा को लेकर घाट की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था आदि पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर मुखिया भोला पासवान, पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान, चुन्ना सिंह, महेश मंडल, रामजी भगत बालकिशोर भगत , तुलसी यादव,हरिकिशोर कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें