Panjwara News: पंजवारा थाना में एसपी की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुआ आयोजित

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में पंजवारा थाना परिसर में मंगलवार देर शाम मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ,मुख्यालय डीएसपी मंगलेश कुमार सिंह,बौंसी सर्कल इंस्पेक्टर अमेरिका राम,पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव सहित जिला के सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष ,अंचल पुलिस निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे। मासिक बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा अक्टूबर माह में प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत महत्वपूर्ण कांडों के अनुसंधान में पाई गई त्रुटि एवं उसका निराकरण कैसे किया जाए तथा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सभी थानाध्यक्ष एवं  अंचल पुलिस निरीक्षकों को अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसपी ने आगामी दिवाली एवं छठ पूजा पर्व के अवसर पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु शांति समिति की बैठक एवं छठ घाटों से संबंधित आवश्यक कार्रवाई 


हेतु दिशा निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में संध्या एवं रात्रि गश्ती तेज करने, बैंक ,एटीएम की निगरानी करने, थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर रोको टोको अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्ति की जांच करने, अवैध शराब के तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।इस मौके पर विधि व्यवस्था एवं महत्वपूर्ण बरामदगी करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। सितंबर माह में अधिक मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी को लेकर कटोरिया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय,  अक्टूबर माह में अपराध नियंत्रण के दौरान अवैध आग्नेयास्त्र  की बरामदगी में अमरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ,धोरैया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, शंभूगंज थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ,धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार एवं रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को पुरस्कृत किया गया।वहीं  महिला थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी को चांदन थाना कांड के बेहतर अनुसंधान में ,बौंसी थाना के पुअनि मनोरंजन कुमार एवं रजौन थाना के सअनि संजय कुमार प्रसाद को को अक्टूबर माह में लक्ष्य अधिक कांडों का निष्पादन के लिए सम्मानित किया गया।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें