रेवाड़ी, 14 नवम्बर भारत चीन के बीच सन् 1962 में हुए युद्ध के शहीदों की स्मृति में रेजांगला शौर्य समिति की देखरेख में 18 नवंबर को दिल्ली रोड़ स्थित रेजांगला स्मारक पर रेजांगला शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह इस युद्ध की वीरांगनाएं मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी तथा सेवारत व सेवानिवृत अनेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जिला प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी शिरकत करेंगे, जिनमें मेजर जनरल अरविंद यादव, ब्रिगेडियर विजयंत यादव, ब्रिगेडियर अमित यादव, जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा, कमांडेंट अशोक यादव, ब्रिगेडियर करतार सिंह, डीसीपी ओपी यादव, कर्नल रणबीर सिंह यादव तथा समिति अध्यक्ष राव संजय सिंह आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के महासचिव नरेश चौहान 'राष्ट्रपूत' ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से युद्ध वीरांगनाओं तथा जीवित योद्धाओं को विशेष रूप से अलंकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेजांगला शहीदों के गांव में स्थित जिले सरकारी स्कूलों में शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें