रेवाड़ी, 23 नवंबर :: राजेश शर्मा :: सहकारिता विभाग हरियाणा द्वारा शनिवार 25 नवंबर को प्रात: 11 बजे बावल स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस के सफल आयोजन को लेकर हरियाणा सरकार के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल स्थित निवास पर सहकारिता विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों बारे समीक्षात्मक बैठक ली।
बैठक में डा.बनवारी लाल ने कहा कि सहकारिता दिवस समारोह में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है ताकि लोग सहकारिता विभाग सहित सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सहकारिता विभाग से संबंधित योजनाओं व प्रोडक्ट की स्टाल भी लगाई जाएगी ताकि लोग योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार 24 नवंबर को स्वयं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं व तैयारियों का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह में हरियाणा सरकार के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरको बैंक के अध्यक्ष हुकम सिंह भाटी करेंगे। जबकि हैफेड अध्यक्ष कैलाश भगत व अध्यक्ष डेयरीफैड रणधीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
बैठक में उप-रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां गुरुग्राम सतीश रोहिल्ला, सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ रेवाड़ी नरेश कुमार, महाप्रबंधक, दी रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक रेवाड़ी सुरेश पाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संजय कुमार, केदार नाथ शर्मा, स्थापना अधिकारी सीबी रेवाड़ी, सहकारी शिक्षा अधिकारी जगदीप सांगवान, सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण यादव, मनोज कुमार, प्रबन्धक मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें