रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा युवा नेता व रेवाड़ी के पूर्व विधायक एवं जलयुद्ध नायक रघु यादव के पुत्र सृजन यादव ने मीरपुर स्तिथ इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में पहुंचकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के विरुद्ध धरना दे रहे कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया और कहा कि आज जो भी परेशानी कर्मचारियों को आ रही है उसके लिए इलाके का कमजोर नेतृत्व जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा की वह यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ कर्मचारियों के साथ हैं और उनकी सभी जायज़ मांगो को शासन और प्रशासन में बैठे संबंधित नेताओं व अधिकारियों के कानो तक पहुंचने का काम करेंगे। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी कर्मचारियों की मांगों को तुरंत प्रभाव से स्वीकार करने की चेतावनी भी दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें