मंगलवार को किसानो, ट्रेड यूनियनों के राजधानियों पर महापड़ाव पर राष्ट्रपति महोदया के नाम उपायुक्त महोदय नही होने के कारण DDPO श्री हरिप्रकाश बंसल महोदय को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन जिला महासचिव का. अजय कुमार की अध्यक्षता मे दिया गया । इस मौके पर का0 वी पी दैहिया महासचिव भवन निर्माण यूनियन, का0 ज्योति, का0 सुनीता, का0 बर्मानंद,का0 देशराज, का0 मुकेश आदि शामिल रहे।
जिला महासचिव का0 अजय कुमार ने कहा कि एटक राज्य के फैसले अनुसार आज यह ज्ञापन दिया गया है और इसमें किसान, मजदूर, कर्मचारी आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मागों का ज्ञापन राष्ट्रपति महोदया को भेजा जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें