रेवाड़ी, 7 नवंबर जिला के नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक बुधवार, 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में आयोजित होगी। सीटीएम जयप्रकाश ने जानकारी देेते हुए बताया कि बैठक में 15 परिवादों की सुनवाई की जाएगी।
नगराधीश ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 13 नए परिवाद सहित पिछली बैठक में लंबित 2 परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे, जिनकी सुनवाई श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक द्वारा की जाएगी। परिवाद कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रेवाड़ी, बीडीपीओ खोल, बीडीपीओ डहीना, बीडीपीओ जाटूसाना, बीडीपीओ रेवाड़ी, उपनिदेशक पशुपालन रेवाड़ी, कार्यकारी अभियंता डीएचबीवीएन धारूहेड़ा, कार्यकारी अभियंता डीएचबीवीएन कोसली, पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेवाड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी से संबंधित हैं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट सहित बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें