रेवाड़ी के मूँदी गांव के प्रथम स्नातक स्वर्गीय हेड मास्टर कलेक्टर सिंह चौहान की तीसरी पुण्यतिथि पर शहीद राम सिंह मेहता सीनियर सेकेंडरी स्कूल मूँदी में हर वर्ष की भांति प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छठी कक्षा से 11वीं कक्षा के स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले एक एक छात्र व एक-एक छात्रा को प्रोत्साहन राशि व राष्ट्रीय महापुरुषों का साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत की पहल पर अपने माता-पिता हेड मास्टर कलेक्टर सिंह व श्रीमती पदमा रानी के साथ गांव के प्रथम निर्वाचित सरपंच ठाकुर मित्तरु सिंह, समाज सेवी ठाकुर नत्थु सिंह, हेड मास्टर मदन लाल चौहान, शहीद राम सिंह मेहता, गांव के प्रथम अधिवक्ता पंडित शादी राम शर्मा, समाजसेवी पंडित सेवाराम शर्मा, राव मातादीन की स्मृति में भी उनके परिजनों ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया । सेवादार होशियार सिंह को भी आयोजिकों द्वारा उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए शॉल उढाकर कर सम्मानित किया गया ।
राज्य शिक्षक अवार्ड से सम्मानित स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह ने ऐसे आयोजनों को प्रेरक बताते हुए अतिथियों का स्वागत किया । मंच संचालन प्राचार्य सारिका यादव ने किया जबकि प्रवक्ता श्री भगवान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र यादव, ब्लॉक समिति सदस्य सुनील चौहान, सरपंच प्रतिनिधि अनिल यादव, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण बोर्ड सदस्य आनंगपाल चौहान, चेयरमैन ओमपाल सिंह, एडवोकेट विश्वामित्र यादव, एडवोकेट अजय शर्मा, एडवोकेट शौकीन शर्मा, महेश चौहान, राजकुमार चौहान, रामफल यादव, प्रधान अभय सिंह, स्टाफ सदस्य श्रीमती चेतना भारद्वाज, ममता यादव, गीता यादव, सुनीता, कंचन, पूजा यादव, मनोरमा, जीत सिंह, कमल सिंह, सुखबीर सिंह, बाला राम, मनोज गुप्ता, सुनील यादव, भारत, प्रताप आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें