वरिष्ठ अधिवक्ता एवं हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी CSR सब कमेटी के सदस्य श्री सुनील भार्गव एडवोकेट ने एक शिकायत पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट रेवाड़ी में 18 5 2022 को रेवाड़ी शहर के अंदर बंदरों के आतंक को लेकर नगर परिषद रेवाड़ी के खिलाफ दायर की थी जिस पर श्री जग भूषण गुप्ता अध्यक्ष व श्रीमती सुदेश कुमारी मेंबर पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए नगर परिषद को आदेश दिए हैं कि बंदरों के आतंक से रेवाड़ी शहर को दो माह के अंदर अंदर बंदरों को पकड़ा जाए श्री सुनील भार्गव एडवोकेट ने बताया कि बीते दिनों में रेवाड़ी शहर के अंदर बंदरों का आतंक बना हुआ था और जगह-जगह बंदर घरों में घुसकर लोगों को काट रहे थे व लोगों के घरों में घुसकर काफी नुकसान पहुंचा रहे थे इसी बात को लेकर श्री भार्गव ने शिकायत दायर की ताकि रेवाड़ी शहर के लोगों को बंदरों से राहत मिल सके श्री भार्गव ने बताया कि आज मुझे बेहद ही खुशी है की पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट ने फैसला मेरे हक में सुनाया इससे शहर वासियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद बनी है।
Home
Uncategories
Rewari News : सुनील भार्गव द्वारा बंदरो के आतंक की दायर याचिका पर कोर्ट ने सुनाया फैसला
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें