Rewari News : विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 10 दिसंबर को मनाया जाएगा :: धीरज शर्मा



विश्वकर्मा शिक्षा समिति रेवाड़ी द्वारा संचालित विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव विश्वकर्मा शिक्षा समिति के प्रधान श्री हेमंत कुमार शर्मा जी के सानिध्य में दस दिसंबर को स्कूल मैदान श्री राम पैलेस के पीछे गली नंबर 3 झज्जर रोड रेवाड़ी पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के सचिव धीरज शर्मा जांगड़ा ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल, राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा शिरकत करेंगे। समारोह अध्यक्ष श्री लीलू राम शर्मा जी सुप्रसिद्ध उद्योगपति चेयरमैन जांगिड़ ब्राह्मण शिरोमणि सभा हरिद्वार व खाटू श्याम जी रहेंगे।



इस कार्यक्रम में झंडा अभिवादन श्री रमेश कुमार शर्मा बुराड़ी वाले दिल्ली व दीप प्रज्वलन श्रीमती माया शर्मा पत्नी राजेश दत्त शर्मा काठमंडी रेवाड़ी के द्वारा किया जाएगा समारोह के स्वागत अध्यक्ष धारूहेड़ा के सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री महेंद्र सिंह जांगिड़ होंगे। समारोह अध्यक्ष की शोभायात्रा प्रातः 9:00 बजे विश्वकर्मा स्कूल से चलकर विश्वकर्मा चौक होते हुए स्कूल ग्राउंड में पहुंचेगी रास्ते में समाज के व्यापारियों द्वारा अध्यक्ष जी का जोरदार स्वागत किया जाएगा इस शोभायात्रा को श्री नरेंद्र कुमार जांगिड़ काठमंडी रेवाड़ी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। पूरा कार्यक्रम दो सत्रों में कराया जा रहा है इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रो द्वारा मनमोहक़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र अभिभावकगण व अन्य समाज बंधुगण उपस्थित रहेंगे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति