ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर गांव में मंगलवार शाम पुराने रंजिश को लेकर जानलेवा हमला का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में इस्लामपुर निवासी मोहम्मद अफरोज के पुत्र मोहम्मद अरबाज ने बुधवार को थाने में आवेदन देकर कहा है कि,सोमवार शाम पास के ही चाय दुकान में चाय पीने के लिए
पीड़ित युवक |
गया था। इसी दौरान पुराने रंजिश में घात लगाए गांव के ही मोहम्मद अकबाल मोहम्मद जावेद कुल पांच लोगों ने मिलकर मेरे साथ बेहरमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आगे उन्होंने बताया कि इस घटना से मैं भयभीत हूं। कभी भी इन लोग हमारे साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। थाने में आवेदन देकर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया की आवेदन मिला है। मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें