ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बिहार में अब जात के बदले जमात की राजनीति करने वाले बहुत कम लोग बचे हुए हैं। ऐसे में जातिगत जनगणना के रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सभी जातियों का महासम्मेलन करने की होड़ सी मची हुई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बांका में आयोजित धानुक सम्मेलन में जात के उद्धार के लिए बुलाई गई बैठक हंगामादार रही। बवाल तब खड़ा हुआ जब संगठन के प्रदेश स्तरीय नेताओं का काफिला बांका के चंद्रशेखर सिंह
नगर भवन में पहुंचा तो उनके लग्जरी वाहनों पर बीजेपी पार्टी का झंडा लगा हुआ देखने के बाद बांका के स्थानीय धानुक समाज के लोग जिनका विभिन्न राजनीतिक दलों से तालुकात है। अपना नाक मुंह सिकुड़ने लगे। एक तरफ धानुक उत्थान सम्मेलन का बैठक और मान सम्मान का दौर चला रहा। तो दूसरी तरफ कुर्सी पर बैठे स्थानीय धानुक समाज के युवाओं की टोली उठकर सम्मेलन का बहिष्कार करने लगी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें