ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। अभावग्रस्त माहौल में रहकर एक होनहार बेटे ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है। अल्प जोत किसान के इस बेटे का प्रशाखा पदाधिकारी पद पर चयन हुआ है। इसका परिणाम आने के बाद पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के सन्नी कुमार ने अभावग्रस्त माहौल में रहकर शानदार
उपलब्धि हासिल की है। जिसके कारण वह गांव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए है। उनके पिता रामआशीष यादव व माता मीना देवी ने खेती व मजदूरी कर बच्चो का पालन पोषण किया करते है। सन्नी कुमार ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद से स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनका प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें