ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बांका जिला अंतर्गत धनकुंड थाना के बलियास निवासी मोहम्मद मेराज की पत्नी बीवी शाहिना उर्फ खुशबू कांड संख्या 109/23 की अपहृता को धनकुंड पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मालूम हो कि धनकुंड थाना क्षेत्र के बलियास निवासी मोहम्मद मेराज ने 13/ 9/2023 को धनकुंड थाने में अपनी पत्नी के अपहरण कर लेने के मामले में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई थी। आवेदन में बताया गया था कि भागलपुर जिला के टी॰ओ॰पी॰ जगदीशपुर बाईपास थाना अंतर्गत खीरीबांध निवासी मोहम्मद सिराज के पुत्र एराज के द्वारा उसकी पत्नी का अपहरण दिनांक 31/8/2023 समय करीब 7:00 बजे शाम को कर लिया गया था। आवेदन में यह भी
बताया गया था कि, उसकी पत्नी को शादी का झांसा देकर अपहरण किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया था कि उसकी पत्नी के पास तीन भर का सोने का जेवर, 50 भर चांदी का जेवर एवं कैश ₹20000 थे और उसकी पत्नी के नाम का पासबुक भी है। जिसमें मेराज के द्वारा मुंबई में कमाकर सारा रुपया खाते में भेजा गया था। बताया गया है कि, करीब ₹262000 खाते में भेजा गया था। जिस बाबत मिराज ने धनकुंड थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई थी। मामले में धनकुंड पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीबी शाहिना उर्फ खुशबू को सकुशल बरामद कर लिया है। बताया गया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें