ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। 01 दिसंबर राजधानी के बापू सभागार में देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती की पूर्व संख्या पर 02 दिसम्बर को देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सितारों का जमावड़ा लगेगा, यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )के एनआरआई सेल के संयोजक और इंडिया पॉजिटिव संगठन के सेक्रेटरी मनीष सिन्हा ने शुक्रवार को रेड वेलवेट होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र प्रसाद का महान जीवन रहा है। उनकी प्रेरणा देने वाला रहा है और संघर्ष करते हुए राष्ट्रपति तक पहुंचे, इसकी सूचना जीवन को जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। राज्य में डॉ राजेन्द्र प्रसाद की गगनचूंबी मूर्ति बने, इसके लिए अभियान चल रहा है। इसको लेकर यह कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोगों के पहुंचने के आसार हैं और इसमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक होगी। युवाओं को उनकी जिन्दगी से सीखने और उनसे प्रेरित होकर कॅरियर को कैसे संवारे, इसके बारे में बताया जाएगा। । इस कार्यक्रम में बिहार ही नहीं देश-विदेश के कई राजनीति और कई कलाकार आएंगे। उन्होंने कहा कि अब समय
आ गया है कि देश जान सके कि दशकों से एक ही परिवार के लोगों की जयंती मनती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुजरात में सरदार पटेल के लिए काम हुआ है। उसी प्रकार बिहार में डॉ राजेन्द्र प्रसाद के लिए काम होगा। देशरत्न कान्क्लेव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, खाद्य आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री भीखू सिंहजी चतुरसिंह जी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रितुराज सिन्हा, गुजरात के पंचायतीराज मंत्री बच्चू भाई खाबड़,दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन,दाहोद विधायक कन्हैया लाल किशोरी, गायिका देवी, एक्टर पंकज केसरी, मिस इंडिया रनर्स अप मान्या सिंह, एक्ट्रेस संचिता बसु, चाइल्ड सिंगर आर्यन बाबू, मॉडल नेहा फरके, गायिका हनी प्रिया,इंडिया पॉजिटिव के सेक्रेटरी बिहार दिवस कांक्लेव के कंवेनर मनीष सिन्हा शामिल होंगे। मौके पर अवनीश सिन्हा, ब्रजेश बिहारी वर्मा, सुजय सौरभ,चंदन सिंह, प्रेम कुमार,सुनील सिंह, रत्नेश, पुरूषोत्म सिंह, मास्टर उज्जवल, मुकेश नंदन, शशांक, अनीस कुमार,त्रिपुरारी सिंह,मीनाक्षी,राजेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें