ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां लच्छु बीघा गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है। मारपीट में एक बुजुर्ग जिसका नाम बालकिशन यादव है उसकी मौत हो गई है। जबकि बाल किशन का बेटा कमलेश यादव अस्पताल में भर्ती है। परिजनों की माने तो गांव के ही श्रवण कुमार नामक युवक शराब के नशे में जाकर उसके पिताजी के साथ मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने आए
उसके दादा बालकिशन के साथ भी पीछे से हमला किया गया। हमले में बालकिशन यादव को गंभीर चोट आई। घायल पिता और पुत्र को लेकर परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग बालकिशन यादव को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। साथ आए लोग अस्पताल में ही दहाड़ मार कर रोने लगे।वहीं पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें