ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में मां सिंहासनी को समर्पित आरती का विमोचन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा किया गया... दुर्गा मंदिर का अपना आरती अबतक नहीं था.... डीएम की पहल पर काशी के आचार्य डॉ पंकज शुक्ला ने आरती को लिखी है.... जबकि आरती को कोरस में बनारस घराने की
शास्त्रीय संगीत की लोक गायिका अंशिका सिंह ने स्वर दिया है....डीएम ने कहा कि आरती के दौरान मां सिंहासनी का अपना आरती भी होगा....इससे भक्तजनों में आस्था के प्रति उत्साह बढ़ेगा..वहीं, लोक गायिका अंशिका सिंह ने कहा कि थावेवाली की आरती गाना ही उनके लिए सौभाग्य की बात थी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें