श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर श्री राम मंदिर से हर व्यक्ति के लिये निमंत्रण आया है। उसी निमंत्रण स्वरूप पीले अक्षत लेकर राम भक्त, हर घर जाने वाले हैं । राम जी के निमंत्रण से कोई घर छुटे नहीं, बस इसी संकल्प के साथ हर राम भक्त अपने आयोजनों की तैयारी में लगे हैं।
आज रेवाडी नगर में विभिन्न 18 स्थानो पर राम भक्तों की बैठकें हुई है और श्री राम का निमंत्रण हर घर पहुंचेंगे इस कि योजना बनाई गई । कार्य की सरलता के लिये रेवाडी नगर को 22 भागों में व उनके उप भागों में विभाजित किया गया है ।
1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक राम भक्तों की टोलियां , हर घर पर आने वाली है । अयोध्या का निमंत्रण 22 जनवरी को अपने मोहल्ले का मंदिर अपना अयोध्या और 22 जनवरी को कम से कम 5 दीपक, यह आव्हान लेकर राम भक्त अपने आयोजन की तैयारी कर रहे हैं । इस माह निमंत्रण कार्यक्रम में शहर कब हर मंदिर, पंथ, सम्प्रदाय, जात बिरादरी, भजन मंडली, उपदेशक, समाज सेवी, सभी संस्थाओं को शामिल किया जाएगा। हर घर-हर मन्दिर उत्सव मने, यह संकल्प लिया गया है ।
आज रेवाडी नगर में अम्बे मन्दिर - कृष्ण नगर, हनुमान मंदिर टीपी स्कीम, शिव मंदिर-ब्रह्म गढ़, जैन स्थानम सुकरपुरा, शिव मंदिर आजाद चोक, राधाकृष्ण मन्दिर मॉडल टाउन , सोलराई मन्दिर, हनुमान मंदिर उत्तम नगर, हनुमान मंदिर विजय नगर, गुगा मन्दिर ढालियावास, गुरटेक, शिव मंदिर बारा पत्थर भाड़ावास रोड, ठाकुर जी मन्दिर रामपुरा, भार्गव पार्क- कुतुबपुर, राम पैलेस गोकल गढ़, जनता जनार्धन मन्दिर, शिव मंदिर मुक्तिवाड़ा में बैठके आयोजित हुए हैं । जहाँ बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए। हर बेठक में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन समिति के माध्यम से कार्यकर्ता चर्चा व योजना के लिये पहुँचे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें