भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाड़ी की टीम ने आज कृषि अधिकारी दफ्तर का धरना कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन ने किसानो को धरने से उठने को कहा लेकिन किसानो ने सिर्फ लिखित रूप में आश्वाशन देने पर ही धरना ख़त्म करने को बोले क्योकि पहले भी अधिकारी मुआवजे का आश्वाशन दे चुके है किन्तु अभी तक किसानो को उनका पैसा नहीं मिला है। जिलाध्यक्ष समय सिंह ने बताया कि किसानो की फसल बीमे का पैसा अभी एक नहीं मिला है जिसके बारे में हम पहले भी कृषि व बीमा अधिकारियो को सूचित कर चुके है लेकिन अभी तक किसानो को उनकी फसल नुकसान की राशि नहीं मिली है जिसकी वजह से किसानो को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है और मजबूरन भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाड़ी की टीम ने आज किसानो के साथ मिलकर आज कृषि दफ्तर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों के लिखित आश्वाशन देने के बाद कि अगले 20 दिन में मुआवजा देने के बाबत किसानों ने धरना ख़त्म किया। समय सिंह ने कहा कि अगर अगले बीस दिन में किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं मिलती है तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी की टीम कृषि अधिकारी दफ्तर को ताला लगा देगी और डी सी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बेरली में खाद बीज दुकानदार ने किसानों के साथ लूटमार मचा रखी है अगर प्रशाशन को उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। अगर दो दिन दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी उपायुक्त साहब को इस बारे में ज्ञापन सौपेगी। समय सिंह जिलाध्यक्ष ने बी जे पी सरकार की सख्त निंदा की है और कहा की अहीरवाल की जनता के साथ सदा भेदभाव होता आया है न तो फसल क्षतिपूर्ति और न ही भावनातर भरपाई योजना की राशि किसानों को अभी तक मिली है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष समय सिंह के साथ सचिव रामेश्वर दयाल, अनूप राव डुंगरवास, लोकेश बावल, राजकुमार बलियर खुर्द, मीरसिंह बालावास, ओ पी यादव, रोशनलाल गुलाबपुरा, शादीराम, शीशराम गोकुलपुर, कुलदीप माजरा व अन्य कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें