साझा मोर्चा भवन निर्माण श्रमिक संघ से संबधित AITUC, SITU ने आज मजदूरों के रुके हुए कार्य को लेकर डीडीपीओ के माध्यम से मुख्य्मंत्री को ज्ञापन सौंपा और असिस्टेंट डायरेक्टर और लेबर इंस्पेक्टर के माध्यम से सैक्टर 17 चंडीगढ़ के उच्च अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा। जिसमें मजदूरों के 90 दिन की वर्कस्लिप वैरीफाई नहीं कर रहे अधिकारी या ग्राम सचिव, जेई, पटवारी, तहशीलदार आदि और सभी सकीमो के फार्मों को गलत तरीके से रद्द कर रहे है जिसके कारण से आज सैकड़ों की संख्या में लोग इक्ट्ठा हुए।
जिसमें रेवाड़ी ज़िला सतीश नाहर, जिला महासचिव वीपी दहिया AITUC, जिला प्रधान रामकुमार, सचिव बलवंत, रामचंद्र, देशराज, रामफल, सुरेश कुमार, ज्योती, सुमन गुड़ियानी, माया देवी जखाला, बीर सिंह गुड़ियाणी, संजय झोलरी, सुरेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, सुमेर सिंह, सुनीता, भतेरी, रीना, पिंकी, लाली, रेखा देवी, निशा आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें