Rewari News : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका

रेवाड़ी में भाजपा ने कांग्रेसी एवं टीएमसी नेताओ का फूंका पूतला। जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर टीएमसी और कांग्रेस सांसद का पुतला फूंका। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मांढैया के नेतृत्व में भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।

 


राज्यसभा के सभापति एवं देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री में वीडियो बनाने का मामला गर्माता जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस ही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पूरी तरह से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। आम हो या खास नेताओं के इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं। खापों की और से भी मोर्चा खोला हुआ है। इसी कड़ी में वीरवार को बीजेपी रेवाड़ी जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन करने के बाद रेवाड़ी के ऐतिहासिक मोती चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बैनर्जी का पुतला फूंका। 

जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान ने कहा कि उपराष्ट्रपति की मिमिकरी करना बेहद निंदनीय है व शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा व कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिये। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल मांढैया के नेतृत्व में भारी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

इस मौके पर महामंत्री ईश्वर चनीजा, सत्यदेव यादव, उपाध्यक्ष अमित यादव, बलजीत सिंह, डॉ सुभाष, प्रेमनाथ गेरा, बाबूलाल छावड़ी, ऊषा आर्य, अशोक मुदगिल, नीरू भारद्वाज, राममेहर यादव, प्रेम सिंह, हंसराज, रविन्द्र खंडेलवाल, राजपाल कसाना, अमन कसाना, मोनू छावड़ी, अभिषेक डागर, साहिल नैचाना, योगेश विजयनगर, सतीश बुडानी, राजपाल कसाना, राकेश माजरी, जसबीर, युद्धवीर फोगाट, राजेन्द्र पटेल, श्रीभगवान व सोनू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति