हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा ने अपने विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक नियुक्त किए हैं । सभा के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने नवनियुक्त संयोजकों की सूची जारी करते हुए बताया कि पदमश्री अवार्ड से सम्मानित कवंल सिंह चौहान अटेरणा को कृषि प्रकोष्ठ, ग्रुप कैप्टन विक्रम सिंह राठौड़ हिसार को सैनिक प्रकोष्ठ, चेयरमैन भवानी प्रताप सिंह भिवानी को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान गोंदर को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, बलबीर सिंह चौहान करनाल को इतिहास एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, जसमेर सिंह कोच खेड़ी तलवाना को खेलकूद प्रकोष्ठ, अनिल चौहान बीजना को युवा एवं रोजगार प्रकोष्ठ, विजय सिंह शेखावत संयोजक सेवा प्रकोष्ठ तथा कुमारी अंजू तंवर सरपंच खुड़ाना को पंचायत राज प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है । सभा के मुख्य संरक्षक कंवर आरपी सिंह आईएएस (सेनि) की सलाह से हैडमास्टर राय सिंह परमार को सभा का प्रधान महासचिव बनाया गया है ।
उल्लेखनीय है कि मिशन परिसीमन 2026 के तहत 23 दिसंबर से सभा की टीम प्रदेश के उन 18 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकल रही है जहां से कभी ना कभी कोई राजपूत विधायक निर्वाचित हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें