Bounsi News: थाना कॉलोनी वार्ड नं 15 में बने नाले पे लगा ढक्कन दे रहा हादसे को निमंत्रण, वार्ड नंबर 18 में नाला सही ढंग से नहीं बना, पैदल चलने को विवश

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। रियासी मोहल्ला कहे जाने वाले थाना कॉलोनी वार्ड नंबर 15 में बने नाले पर लगा ढक्कन नोनीहालों व वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। हालांकि यह नाला काफी दूर तक ढका हुआ है परंतु प्रशासन की लापरवाही के चलते कई वर्षों से नाले के ऊपर लगा हुआ ढक्कन व्यवस्थित नहीं होने के कारण आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। कहने को तो बौंसी नगर पंचायत बन गया है। परंतु यहां नगर पंचायत में समस्याओं का अंबार पड़ा हुआ है। इसी समस्या के तहत थाना कॉलोनी के रास्ते होते हुए बौंसी थाना के रोड में मिलने वाले रास्ते में बना हुआ है एक नाला। जिस पर लगा ढक्कन विभागीय उदासीनता के कारण आज लोगों का सिर दर्द बना हुआ है। कारण यह है कि नाले पर ढक्कन गलत तरीके से रखा गया है। जिस वजह से आने जाने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगों को उस पर से गुजरने में काफी मशक्कत करना पड़ता है। आए दिन उक्त जगह पर कई मोटरसाइकिल सवार अपना संतुलन खोकर चोटिल हुए हैं। यहां तक की कई पत्रकार भी उक्त जगह पर गिरकर चोटिल हुए हैं। इसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष को भी दी गई है। परंतु अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो पाया है। ऐसा प्रतीत होता है कि कोई बड़ी घटना होने का इंतजार किया जा 

ward no 15


ward no. 18

प्रखंड मुख्यालय परिसर में पड़ी कूड़ेदान 

रहा हो। बुधवार को भी उक्त जगह पर नले की सफाई, सफाई कर्मियों के द्वारा की गई है और नाले से निकला हुआ कचरा रास्ते पर ही छोड़ दिया गया है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न जगहों में कूड़ेदान रखवाने के लिए 50 कूड़ेदान का क्रय करीब एक माह पूर्व ही कर लिया गया था, जो अब तक शोभा की वस्तु बनकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में पड़ी हुई है।  नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, सफाई वेंडर के साथ-साथ नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया के कारण अब तक इन कूड़ेदान को जगह-जगह नहीं लगाया गया है। अगर यह कूड़ेदान नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न जगहों में लगा दिए जाते तो शायद नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में इतनी गंदगी देखने को नहीं मिलती। जिला प्रशासन के पदाधिकारी को चाहिए कि इस मामले में सख्ती दिखाते हुए लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी और कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करें। हालांकि एसडीओ के द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पहले से रखे गये कूड़ेदान को जगह-जगह लगवाने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि मंदार महोत्सव काफी निकट है। जिसको लेकर अभी तक नगर पंचायत में किसी भी पोल पर बल्ब नहीं लगाया गया है। बताते चले की पूर्व में मंदार महोत्सव के पहले ही हर एक जगह पोल पर बल्ब को लगा दिया जाता था। परंतु इस बार किसी भी पोल पर बल्ब नहीं लगाया गया है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। वहीं दूसरी ओर  नगर पंचायत अंतर्गत डेम रोड के वार्ड नंबर 18 में गायत्री मंदिर के समीप सड़क से नाला सही ढंग से नहीं बनाने के कारण 8 महीने से लोगों को घर जाने के लिए पैदल यात्रा करना को मजबूर हैं। क्योंकि इस पर लोगों का वाहन चलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो रहा है। मरीज को लोगों को सड़क के बाहर तक दूसरे माध्यम से लाना पड़ता है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।





Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें