ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। जिलाधिकारी अंशुल कुमार के कुशल नेतृत्व एवं बेहतर कार्य क्षमता को लेकर बिहार सरकार पंचायत राज विभाग के अधीन कूल 534 प्रखंडों की सूची में बौंसी प्रखंड को मिला 19 वां स्थान । पंचायत राज कार्यालय के वित्तीय 2023 के बेस्ट परफॉर्मेंस ऑन ऑब्जेक्टिव पैरामीटर की रैंकिंग में बिहार सरकार के अधीन सभी 534 प्रखंडों की सूची में बौंसी प्रखंड को बेहतर कार्य करने के लिये सूची में 19 वां स्थान दिया गया है। यह सारी
उपलब्धि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए गए पेयजल सुनिश्चित योजना के सफल संचालन, सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना, नलकूप जिर्णोद्धार, 15 वीं वित्त आयोग की विकास योजना के सफल संचालन एवं विकास के लिये वाडों को राशि उपलब्ध कराने जैसी सक्रियता पर राज्य में बांका जिले के फूल्लीडूमर को दूसरा, धोरैया को बारहवा और बौंसी प्रखंड को उन्नीसवां स्थान दिया गया है। विदित हो कि बिहार सरकार पंचायत राज विभाग द्वारा जारी पिछली सूची में भी बौंसी प्रखंड को 30 वां स्थान प्राप्त हुआ था।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें