ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में रामानुजन जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस- 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ ऋषिकेश कुमार सिन्हा, अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जलधर हरिजन, सदस्य रेखा कुमारी तथा प्रधानाचार्य झुन्नू तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ ऋषिकेश कुमार सिन्हा के द्वारा श्रीफल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर वाटिका खंड में उल्टी गिनती, सीधी गिनती, पहाड़ा, गणित दौड़ तथा पजल का प्रतियोगिता हुआ। गिनती में प्रथम स्थान पर रुपम कुमारी कक्षा प्रथम -अ, द्वितीय स्थान पर नयन राज कक्षा प्रथम- ब तथा तृतीय स्थान पर केशव कुमार कक्षा उदय से रहे। गणित दौड़ में प्रथम स्थान पर सत्यम कुमार कक्षा प्रभात, द्वितीय स्थान पर अंकित राज कक्षा प्रभात तथा तृतीय स्थान पर अंश राज कक्षा प्रथम अ से रहे। पजल में प्रथम स्थान पर प्रांजल कुमार कक्षा प्रथम ब, द्वितीय स्थान पर दिव्यांशु प्रियदर्शी कक्षा प्रथम ब ,तृतीय स्थान पर केशव आनंद कक्षा प्रथम अ से रहे। शिशु मंदिर खंड में गणित प्रश्न मंच तथा गणित दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। गणित दौड़ में प्रथम स्थान पर स्वाति प्रिया
कक्षा द्वितीय, द्वितीय स्थान पर श्रेया आनंद कक्षा चतुर्थ तथा तृतीय स्थान पर तनुजा कुमारी कक्षा पंचम से रही। प्रश्न मंच में प्रथम स्थान पर गुलशन कुमार कक्षा पंचम, द्वितीय स्थान पर आदर्श राज कक्षा तृतीय ब तथा तृतीय स्थान पर आर्ची सुमन कक्षा चतुर्थ से रही। विद्या मंदिर में कक्षा षष्ठ से रेखा चित्र तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रेखा चित्र में कक्षा षष्ठ से प्रथम स्थान पर राजकुमार, द्वितीय स्थान पर अवंतिका उपाध्याय तथा तृतीय स्थान पर आराध्या कुमारी रही। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठ से प्रथम स्थान पर ऋचा कुमारी, द्वितीय स्थान पर रिमझिम कुमारी तथा तृतीय स्थान पर श्रेयसी कुमारी रही। गणित प्रदर्श में प्रथम स्थान पर निशा रानी कक्षा सप्तम, द्वितीय स्थान पर हर्षित कुमार कक्षा अष्टम तथा तृतीय स्थान पर कमल कक्षा अष्टम् से रहे। नवम् तथा दशम् से गणित प्रदर्श में प्रथम स्थान पर जानू कुमार कक्षा नवम, द्वितीय स्थान पर आचरण राज कक्षा दशम, तथा तृतीय स्थान पर निशांत कुमार कक्षा नवम् से रहे। प्रधानाचार्य झुन्नू तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा भैया -बहनों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्ण मनोयोग से आकर्षक गणित प्रदर्श बनाया। विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम होने से भैया- बहनों में गणित विषय के प्रति रुचि बढ़ती है। कार्यक्रम प्रमुख अमरकांत मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें