ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी फुटबॉल चैंपियनशिप -2023 दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को सी एन डी खेल मैदान में किया गया। प्रखंड क्षेत्र से कुल 16 टीम ने भाग ली है। इस फुटबॉल खेल का विधिवत शुभारंभ बौंसी प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन, बौंसी नगर अध्यक्ष कोमल भारती व खेल संघ के अध्यक्ष रंजन यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पहला मैच बबनगामा बनाम फागा के बिच खेला गया। प्लेंटी शूटआउट में 5-2 से बभनगामा पंचायत की टीम ने जीत हासिल किया। दूसरा मैच सापडहऱ बनाम अंगारू जबड़ा के द्वारा खेला गया। जिसमें मैदानी गोल 1-0 से सापडहऱ की टीम ने जीत हासिल की। वहीं तीसरा मैच सिकंदरपुर बनाम कैरी के द्वारा खेला गया। जिसमें मैदानी गोल 1-0 से सिकंदरपुर टीम ने जीत हासिल की। चौथा मैच दलिया बनाम डहुआ के द्वारा खेला गया। जिसमें प्लेंटीसूट आउट में 4-2 से दलिया की टीम ने जीत हासिल की। पांचवां मैच क़स्बामंदार बनाम बगडुम्बा के द्वारा खेला गया। जिसमें प्लेंटीसूट आउट में 3-0 से बगडुम्बा टीम ने
जीत हासिल की। छठा मैच कुड़रो बनाम गोकुला के द्वारा खेला गया। जिसमें प्लेंटीसूट आउट में 5-3 से कुड़रो टीम ने जीत हासिल की। सातवां मैच असनाहा बनाम सरुवा के द्वारा खेला गया। जिसमें मैदानी गोल में 1-0 से असनाहा टीम ने जीत हासिल की। लीग का लास्ट मैच सांगा बनाम चिलकारा के द्वारा खेला गया। जिसमें प्लेंटी शूटआउट में 3-2 सांगा टीम ने जीत हासिल की। रेफरी की भूमिका में यशवंत मुर्मू, अशोक हसदा रजीन हसदा, कॉमेंटेटर गणेश सोरेन खेल मैदान व टीम मेजरमेंट ईश्वर हेंब्रम, सुशांत हेंब्रम थे। आज क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल व फाइनल का महामुकाबला खेला जाना है। आज फाइनल के महा मुकाबला पहुंच रहे बौंसी के अंतरराष्ट्रीय अंडर-19 खिलाड़ी मुन्ना हेब्रम बौंसी खेल संघ के दुवारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसी के साथ कुल 8 टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई। मौके पर मनीष अग्रवाल, संतोष साह, वर्ड पार्षद गुलाब अंसारी, दीपक रजक, विनीत पंजजियरा, राहुल कुमार, खेल संघ के कोषाध्यक्ष प्रमोद राय, कुन्दन साह व अन्य खेल प्रेमी व भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें