ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी फुटबॉल चैंपियनशिप -2023 दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल के महा मुकाबले सापडहऱ बनाम अस्नाहा के बिच खेला गया। वहीं अस्नाहा के टीम ने जबरदस्त संघर्ष करते हुए 2-0 मैदानी गोल से विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं मुख्य अतिथिगण प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अमित कुमार, अंचल अधिकारी विजय कुमार नगरपंचायत अध्यक्ष कोमल भारती व खेल संघ के
रंजन यादव के द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार का वितरण किया गया। वही उपस्थित नगर के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनीत कुमार, दीपक रजक, सूरज सेम, श्रीकांत यादव व खेल संघ के तमाम पदाधिकारी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया गया। बौसी खेल संघ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुन्ना हेंब्रम का काफी भव्य स्वागत किया गया। विजेता टीम को ₹10001, उपविजेता को ₹7001, वही सांत्वना पुरस्कार में तीसरे और चौथी टीम को ₹3001-₹3001 नगद पुरस्कार दिया गया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें