ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बीपीसीएल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच डहुआ बनाम फागा के बिच खेला गया। जिसमें डहुआ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं डहुआ राजेश ने अपने बेहतरीन पारी खेलते हुए 27 बॉल पर चार चक्के तीन चौके की मदद से 47 रन बनाए, वही मोहम्मद कैफ महज 26 गेंद खेल कर तीन छक्के चार चौके के मदद से 53 रन बनाए। जवाब में उतरे फागा टीम 6 विकेट खोकर महज 130 रन ही बना पाए, वही टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर अमन सिंहा 37 गेंद में एक छक्का 6 चौक की मदद से 44 रन बनाए। इसी के साथ डहुआ टीम 54 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके बांका क्रिकेट प्रीमियर लीग के प्रखंड स्तरीय का ट्रॉफी अपने नाम किया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच डहुआ के मोहम्मद कैफ रहे, जिन्होंने 53 अपने बल्ले से बने और गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन विकेट चटकाए। इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में आस्था फाउंडेशन के संस्थापक कौशल सिंह, कटोरिया विधायिका डॉ. निक्की हेंब्रम एवं बौसी नगर पंचायत अध्यक्ष महोदिया कोमल भारती उपस्थित रहकर विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नवाद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही
साथ स्थानीय आयोजन समिति बौंसी खेल संघ का सराहाना करते हुए धन्यवाद किया व जल्दी स्टेडियम निर्माण की बात कही गई। इस फाइनल मैच के दो निर्णायक अंपायर प्रमोद राय व गोपी सिंह रहे। इन्हें मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। वहीं टूर्नामेंट के स्कोर अंकित साह व खेल संघ में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुंदन साह को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित समाजसेवी मनीष अग्रवाल, धीरज सिंह, संतोष साह, चंदन पाठक, पीयूष भदोरिया, शुभम सिंह, पूर्व क्रिकेटर विमल झा, अब्लम दत्ता, अजय सिंह अन्य व भारी तादात में दर्शक उपस्थित थे। वही इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की हौसला नगद पुरस्कार रखा गया था। हैट्रिक चौक हैट्रिक छक्का हैट्रिक विकेट व छक्के पर जिसका स्पॉन्सर बौंसी के खेल प्रेमी व्यवसाय बंधु पब्लिक लाइब्रेरी बौसी, अग्रवाल फ्यूल्स, काठी जंक्शन, पाल ट्रेडर्स, ज्ञान कुंज व क्रिकेटर मोंटी सिंह ऐसे तमाम लोगों द्वारा खिलाड़ियों को नगर पुरस्कार दिया गया। वहीं इस मैच के, मैन ऑफ द मैच मोहम्मद कैफ को दिल्ली से देख रहे मैच निक्कू राणा द्वारा ट्रैक सूट दिया गया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें