ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मामूली विवाद पर चाचा के द्वारा मारपीट के क्रम में सगे भतीजा की हत्या के मामले में पिता के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। बौंसी थाना में कांड संख्या 362/23 के तहत मृतक के पिता कुमोद कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दर्ज प्राथमिकी में पिता ने बताया है कि उसके खलिहान में रखे धान को प्रदीप यादव की गाय खा रही थी। जिसका विरोध करने पर प्रदीप यादव का पुत्र और उसकी पत्नी तीनों ने मिलकर रड से मेरे पुत्र श्रवण कुमार के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। बचाने दौड़े मेरे
बड़े पुत्र प्रीतम और मेरे साथ भी मारपीट की। शोरगुल सुनकर ग्रामीण दौड़े तो भागते हुए तीनों ने धमकी भी दी कि अगर थाना में केस किया तो तीनों की जान ले लेंगे। हालांकि इलाज के दौरान भागलपुर जाने के क्रम में ही कुमोद यादव के पुत्र की मौत हो गयी। घटना के बाद से लगातार पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गुरुवार को भी पुलिस गांव पहुंची। पूछताछ के साथ-साथ छापेमारी भी की। घटना के बाद से आरोपी के घर में कोई भी नजर नहीं आ रहा है। मृतक के घर में अब भी सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर मृतक की मां ने खाना पीना त्याग दिया है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें