ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सोमवार को अयोध्या प्रभु श्री राम की पूजित अक्षत कलश मंदार क्षेत्र के प्रखंड वासियों के बीच जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक बैठक कालिका मंदिर बौंसी में रखी गई जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया के इस अभियान में तेजी लाने के लिए जिससे सभी प्रभु श्री राम भक्तों और सनातनियों के घर-घर तक पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र पहुंचे सके । समस्त सनातनियों के घर तक पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र पहुंचने के लिए
पुनः 29 दिसंबर को राजवीर इन बौंसी में बैठक रखी गई है जिसके पश्चात पूजित अक्षत कलश और आमंत्रण पत्र प्रखंड के सभी पंचायत और खण्डों तक में की जाएगी। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित संघ के राजा राम अग्रवाल, वनवासी कल्याण के सुभंश ठाकुर धर्म जागरण के राजू कुमार झा, विश्व हिंदू परिषद के प्रभाकर कुमार झा, राहुल कुमार झा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला प्रमुख प्रदीप कुमार झा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनमीत कुमार साह, अवधेश कुमार मिश्रा, विद्या मंदिर के सुमन सिन्हा, अमर कान्त झा आदि राम भक्त मौजूद रहे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें