ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिलाधिकारी अंशुल कुमार के आदेशानुसार मंगलवार को नगर पंचायत अंतर्गत पुरानी अस्पताल परिसर में बने डी पी आर सी भवन में पंचायत विकास सूचकांक पी० डी० आई० पर निर्वाचित जनप्रतिधियों एवं अधिकारियों,कर्मियों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला पंचायत राज पदाधिकारी के अनुश्रवण एवं सोनी कुमारी नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंगलवार को बांका प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक,डाटा इंट्री ऑपरेटर, विकास मित्र,महिला पर्यवेक्षिका, आवास सहायक, वरिष्ठ ए०एन०एम०, राजस्व कर्मचारी, प्रधानाध्यापक (संकुल समन्वयक), रोजगार सहायक,किसान सलाहकार, सामुदायिक समन्वयक (जीविका) को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण डी०पी०आर०सी० के सभी कर्मी एवं बांका के प्रखंड कार्यपालक
सहायक के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया की पी० डी० आई० बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और आपके पंचायत का रिपोर्ट कार्ड इसी से बनेगा नोडल, जिला पंचायत संसाधन केंद्र, बाँका सोनी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की, प्रशिक्षण में पहले दिन प्रशिक्षुओं की संख्या अच्छी रही। बताया गया की 105 प्रशिक्षु उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन यूनिक क्रिएटिव एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा किया गया। बताया गया की जिलाधिकारी के आदेशानुसार पी० डी० आई० विषय पर शत प्रतिशत प्रतिभागी प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण दिनांक 23/12/2023 से प्रारंभ हुआ है। जो दिनांक 09/01/2024 तक चलेगा। बताया गया कि, बुधवार को बाराहाट प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न लाईन विभागों के कर्मी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर बांका प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न लाइन विभागों के कर्मी मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें