ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। उत्पाद टीम ने भलजोर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में स्कैनर की मदद से एक ट्रक की जांच करने पर 250 कॉर्टन, कुल बोतल- 25000 , सभी बोतल 100 ml का, कुल मात्रा- 2500 लीटर, विस्कॉफ कफ सिरप बरामद किया है। इस ट्रक में पाया गया कफ सिरप कोडिन बेस्ड कफ सिरप है। जिसकी बिक्री बिहार में प्रतिबंधित है। ऐसे कफ सिरप का उपयोग मादक पदार्थ के रूप में शराब के विकल्प के रूप में किया जाता है। वाहन जांच का नेतृत्व अरविंद कुमार सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने किया। गिरफ्तार चालक मो. महबूब पिता- मो.
अली, 29/1, 8, मुंशी सरदरूद्दीन लेन, कोलकाता, स्थायी पता- ग्राम- बदौनी, वार्ड न. 02 थाना-बिठान, जिला- समस्तीपुर ने बताया कि वह यह कफ सिरप व अन्य सामान ढिलालन ट्रांसपोर्ट कंपनी, ताराचंद, कोलकाता के द्वारा लोड किया गया था जिसे वह लेकर पूर्णिया और कटिहार जा रहा था। गाड़ी से जब्त कागजात के अनुसार इस कफ सिरप का डिलीवरी पूर्णिया,कटिहार एवं अररिया के कई मेडिकल स्टोर में किया जाना था। गिरफ्तार चालक ने खुद को वाहन स्वामी भी बतलाया है। ट्रक मे कफसीरप के अलावे अन्य सामान को भी जब्ती सूची में अंकित कर जब्त किया गया है। बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 30f, 31 एवं 47 के तहत गिरफ्तार चालक ,वाहन स्वामी एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें