ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मंदार महोत्सव सह बौंसी मेले की तैयारी को लेकर शनिवार को एसडीएम अरुण कुमार एवं एसडीपीओ विपिन बिहारी के द्वारा पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से मंदार महोत्सव मेले की तैयारी का जायजा लिया गया। बांका एसडीएम के द्वारा महाराणा बांध से मंदार पर्वत जाने वाले सड़क के किनारे से अतिक्रमण को हटाने के अलावे सड़क के किनारे मिट्टी डालकर समतलीकरण करवाने का निर्देश दिया गया। जिससे मेले में आने वाले वाहनों को परेशानी उठानी ना पड़े। बताया गया कि आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज के पास दो जगहों पर अस्थाई पार्किंग का निर्माण करवाया जायेगा। जहां पर मेला देखने आये छोटी वाहनों को खड़ी की जायेगी। इस कार्य के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ विपीन बिहारी, पुलिस इंस्पेक्टर अमेरिका राम, बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय कुमार गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी रवि
कुमार सिंह, डीटीओ प्रेम कांत सूर्य, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय बौंसी की मौजूदगी में एक संयुक्त बैठक शनिवार को मंदार में आयोजित की गई थी। इसके बाद यहां के अतिक्रमित जगह को हटाया गया तथा इसकी साफ-सफाई की गई। पदाधिकारी ने कहा कि मंदार एक पिकनिक और पर्यटन का बड़ा केंद्र है, यहां सालों भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. अतिक्रमण के कारण यहां कई तरह की समस्या आ रही है, जिसे समाधान के रूप में जनहित के लिए हटाया जा रहा है। इस करवाई से अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो की बौंसी नगर पंचयत के मुख्य चौक सहित डेम रोड, दुमका रोड, स्टेशन रोड, मारवारी गली में भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। आये दिन जिस वजह से जाम की स्तिथि उत्पन्न होती रहती है। प्रसाशानिक पदाधिकारी का काफिला इस रास्ते होकर गुजरता है कभी कभी तो एम्बुलेंस भी इस रास्ते में घंटों फंस जाती है। डेम रोड में अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम ही रहता है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें