ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को भलजोर चेकपोस्ट पर बिना चालान की गिट्टी वाहन को जब्त की गई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, झारखंड की तरफ से आ रही वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक गिट्टी ट्रक को बिना चालान के रहने पर वाहन जब्त कर
इसकी सूचना माइनिंग विभाग के पदाधिकारी को दी गई है। वाहनों से अवैध परिवहन को लेकर करीब तीन लाख रुपये सरकारी राजस्व की प्राप्ति होगी। अभियान टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय,अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, पंकज किशोर सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें