Bounsi News: मंदार महोत्सव को ले आयोजित होने वाली बैठक का किया गया स्थान परिवर्तित, एडीएम ने लिया जायजा

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। पूर्व बिहार के सबसे बड़े मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक  8 दिसंबर को होगी। जिसको लेकर एडीएम माधव कुमार सिंह ने गुरुवार को मंदार पहुंच कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारी को उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत मंदार महोत्सव 2024 की तैयारी एवं विधि व्यवस्था से संबंधित आयोजित बैठक के लिए स्थान को परिवर्तित किया गया है। बताया गया कि पूर्व में बैठक ऐतिहासिक मंदार तराई स्थित निरीक्षण भवन में होने वाली थी परंतु किसी अपरिहार्य 


कारणों से स्थान को परिवर्तित कर मंदार रोपवे स्थित पर्यटन विभाग के रेल सेंटर हॉल में मंदार महोत्सव 2024 की तैयारी एवं विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक को आयोजित की जाएगी। मालूम हो कि, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मेला प्रबंध समिति के सचिव, सदस्य सहित तमाम विभागों के प्रशासनिक व्यवस्था अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में आगामी मंदार महोत्सव के आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से मंदार महोत्सव की तैयारी एवं विधि व्यवस्था से संबंधित चर्चा की जाएगी। इस दौरान मौके पर अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बौंसी,धार्मिक न्यास परिषद सचिव शंकर प्रसाद सिंह, धार्मिक न्यास परिषद कोषाध्यक्ष राजीव सिंह, मनीष अग्रवाल, स्थानीय जयवंत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति