ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। किसान दिवस के अवसर पर, जो की भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर भ्रमणशील पशुचिकित्सक डॉ० तस्लीम अनवर (बौंसी) के द्वारा पशु बांझपन शिविर का आयोजन ग्राम कुडरो, प्रखंड बौसी, जिला बांका, में किया गया। शिविर में लगभग 51 पशुओं का बांझपन से संबंधित समस्याओं
का परीक्षण और इलाज करते हुए निशुल्क दवा कृमि नाशक एवं मिनरल मिक्सर का भी वितरण किया गया। इस शिविर में डॉ० अनुरंजन, भ्रमणशील पशुचिकित्सक बाराहाट, डॉ० विश्वजीत, भ्रमणशील पशुचिकित्सक रूपसा, एवं डॉ अजय कुमार चौधरी, भ्रमणशील पशुचिकित्सक रजौन, के अलावा ऐलेमबिक कंपनी के दवा प्रतिनिधि एवं स्थानीय दवा विक्रेता भगत मेडिको के प्रोपराइटर उपस्थित थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें