ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चान्दन प्रखंड सभागार भवन में गुरुवार को सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के तहत प्रखंड के सभी 17 पंचायतों की जनसुनवाई की गई। सभी पंचायत में पांच महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं की जांच हुई। मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हर घर नल का जल निश्चय योजना के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के उपरांत पाए गए तथ्यों का निष्पादन हुआ। प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार एवं ग्रामीण
विकास विभाग सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी के चीफ एडिटर जोहनी किस्कू की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान मिली शिकायतों का रिपोर्ट बिहार सरकार को सौंप दी जाएगी। खामियां उजागर होने पर उसके ऊपर कारवाई की जाएगी। मौके पर श्रीमती उर्मिला देवी संगम चान्दन, आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप बरनवाल, सभी आवास सहायक, पीआरएस, सभी जन वितरण प्रणाली एवं लाभुक मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें