Chandan News: पुलिस ने 221.4 लीटर विदेशी शराब समेत प्रयुक्त वाहन सहित तीन शराब तस्कर किया गिरफ्तार भेजा जेल

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बांका के सुइया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया के समीप से एक सफेद रंग का टस्टर कार से 201.4 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के आदेशानुसार, शराब एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत, वाहन जांच के क्रम में, रविवार को अहले सुबह सुइया थानाध्यक्ष मनीष कुमार व सशस्त्र पुलिस बल ने संयुक्त रूप से सुईया बेलहर मुख्य मार्ग के तेतरिया के समीप वाहन जांच के क्रम में देवघर की ओर से आ रहे, सफेद रंग टस्टर कार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। तभी कार बैठे चालक सहित अन्य दो शराब तस्कर पुलिस को देख भागने लगे। जिसे सुइया पुलिस ने खदेड़कर धर दबोचा और, वाहन कि तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में वाहन में छिपाकर ले 

जा रहे, विभिन्न कार्टून में इम्पीरियल ब्लू कम्पनी के 375 एम एल की 336 बोतल, 180 एम एल की 432 बोतल, एवं एमसी डोवेल कम्पनी के 180 एम एल की, 96 बोतल विदेशी शराब के साथ प्रयुक्त वाहन जप्त किया। साथ ही कार में बैठे तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिला के, रोसड़ा गांव निवासी किशन कुमार, पिता शम्भू प्रसाद सुमन, एवं बेगूसराय जिला के धरौली थाना अंतर्गत नारायण पीपरा गांव निवासी, गौरव साह पिता राजू साह, व शिवम कुमार पिता उमेश मालाकार के रूप में कि गई। इस संबंध में सुइया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध  बिहार मध्य उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जप्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों को मेडिकल जांच कर  बांका जेल भेज दिया है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति