ग्राम समाचार,चांदन,बांका। लगातार चलाए जा छापेमारी अभियान के तहत चांदन थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार रविवार देर शाम को छापामारी अभियान चलाकर प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व पी एस आई शीला कुमारी व पुलिस ने तुर्की मोड के रास्ते नयाडीह गांव के समीप 200 मीटर दूर जंगल से 25 लीटर देशी महुआ शराब बरामद
किया। साथ जंगल में छुपाकर रखे विभिन्न प्लास्टिक जार से लगभग 50 के जी फुलाया हुआ जवा महुआ विशिष्ट किया। हलाकी इस कार्य वाही में किसी की गिरफ़्तारी नही हो सकी है। इस संबंध में चांदन थाना प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि जप्त शराब में अज्ञात के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें