ग्राम समाचार,चांदन,बांका। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के कड़े एक्सन के मद्देनजर शुक्रवार को चान्दन पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे आरोपियों पर नकेल कसते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि कुछ आरोपी पुलिस को देखते ही मौके पर फरार हो गया। चान्दन थाना प्रभारी विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने न्यायालय द्वारा निर्गत जारी वारंट पर विभिन्न मुकद्दमा में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार फरार चल रहे आरोपी कोडा़डीह गाँव निवासी बंटी कोड़ा पिता साहेब कोड़ा, पैलवा गांव निवासी शंकर दास पिता भोजन दास, चान्दन गांव निवासी पवन शर्मा पिता श्रीधर शर्मा व पहरीडीह गांव निवासी कामेश्वर पंडित एवं नारायण पंडित दोनों पिता विजय पंडित को चान्दन पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें