ग्राम समाचार,चांदन,बांका। समाज को अग्रेषित करने के आलोक में रविवार 10 दिसम्बर को चांदन प्रखंड के भैरोगंज बाजार पोस्ट ऑफिस के समीप चांदन प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव के अध्यक्षता में अखिल भारतीय यादव महासंघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यादव समाज को एकत्रित करना व संगठन को मजबूत करने से संबंधित चर्चा किया। साथ ही अध्यक्ष बैजनाथ यादव ने उपस्थित लोगों को समाज के प्रति ज़्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने
पर बल दिया। बताया कि आने वाला वर्ष 2024 में राजद नेता सह पूर्व जिला पार्षद मीठन यादव के नेतृत्व एक बड़ा यादव महासभा कि जायेगी जहां जिले भर के हजारों कि संख्या में यादव समाज भाग लेंगे। इस अवसर पर दक्षिणी बारने पंचायत के पुर्व मुखिया सुरेश यादव, कार्यकारी बांका युवा अध्यक्ष पवन कुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव,हीरालाल यादव,मनोज यादव दिलीप यादव सुबोध यादव गेनालाल यादव आदि ने संकल्प लिया कि हम सभी का दायित्व है कि संगठन का गरिमा को हमेशा बनाए रखेंगे और हमेशा गरीबों मजलूमों की आवाज बुलंद करेंगे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें