ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के चांदवारी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक के कुसुमघट गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस,तरल,एवं अवशिष्ट प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ समारोह आयोजित कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्ल्यूपीयू) का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, मुखिया गीता देवी पंचायत सचिव कल्याण सिंह,उप मुखिया मनोज यादव एवं ग्राम पंचायत के दर्जनों गणमान्य लोगों संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख विकास पदाधिकारी राकेश
कुमार ने सरकार के महत्वकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान को काफी महत्वपूर्ण बताया । कहा कि पंचायत के हर वार्ड में ठोस,तरल व अवशिष्ट को प्रबधन के लिए पैडल रिक्शा एवं ई-रिक्शा लाया गया है।जो पैडल रिक्शा के माध्यम से प्रत्येक घरों से कचरा का उठाव किया जाएगा। उसके बाद उसे ई रिक्शा के माध्यम से डब्ल्यूपीयू केंद्र लाया जाएगा व जिला तथा ठोस कचरा को अलग-अलग संग्रह कर जैविक खाद बनाया जाएगा।तथा जैविक खाद की बिक्री भी की जाएगी। उन्होने लोगो को जागरूक किया और कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर पंचायत के गणमान्य लोग एवं ग्रामीण शामिल थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें